पानापुर : थाना क्षेत्र के दुबौली निवासी झोरी राय के घर में गत सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना का पता गृहस्वामी को मंगलवार की सुबह पता लगा, जब घर की कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गयीं. घर के पिछवाड़े चोरों ने बक्से एवं अटैची तोड़ कर 10 हजार नकद सहित लाखों रुपये के गहने एवं नये कपड़े लेकर चले गये थे.
वहीं, पुराने कपड़ों को वहीं पर फेंक दिया था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोरों ने जिस कमरे में सेंधमारी की थी, उसकी बगलवाले कमरे में घर के सभी सदस्य सोये थे. गृहस्वामी ने बताया कि उसके पुत्र की शादी मार्च में होनेवाली थी.
इसके लिए गहने व कपड़े पहले से ही खरीद कर रखे गये थे. सूचना पाकर मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन शुरू की.