17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-जन तक पहुंच ऑन स्पॉट समस्याएं निबटायेगी सरकार

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 इंदिरा आवास योजना की पासबुक का वितरण समारोहपूर्वक आयोजित कर किया गया. इसका उद‍्घाटन बिहार सरकार के खाद एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब […]

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 इंदिरा आवास योजना की पासबुक का वितरण समारोहपूर्वक आयोजित कर किया गया. इसका उद‍्घाटन बिहार सरकार के खाद एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह बात भूल जाइए, जब लोग वोट देकर जनप्रतिनिधि की तलाश में भटका करते थे और चुनाव के समय ही दर्शन होते थे.

किंतु, महागंठबंधन की सरकार अपने संकल्पों के तहत खुद जन-जन के पास पहुंच ऑन स्पॉट समस्याओं का निष्पादन करेगी. इसमें प्रशासन के पदाधिकारी भी साथ होंगे. शिविर में प्रखंड की 21 पंचायतों से चयनित लाभार्थियों के बीच कुल 569 पासबुक का वितरण किया गया. इनमें नैनी से 35, फकुली से 23, करिंगा से 21, साढ़ा से 30, मौना से 38, तेनुआ से 36, बदलू टोले से 26, लोहरी से 30, पूर्वी तेलपा से 31, शेरपुर से 39, विष्णुपुरा से 27, खलपुरा से 23, महाराजगंज से 28, चिरांद से 30, जलालपुर से 42, भैरोपुर निजामत से 36, डुमरी से 27, मुसेपुर से 10, रायपुर बिंदगांवा से 16, कोटवापट्टी रामपुर से 15 तथा बरहरा महाजी से छह लाभार्थियों का चयन किया गया था.

इस दौरान चिरांद पंचायत में इंदिरा आवास सहायिका एवं विकासमित्र दिनेश दास के द्वारा पैसा लेकर एक ही व्यक्ति को इंदिरा आवास का लाभ दूसरी बार देने का आरोप चिरांद पंचायत के लोगों ने मंत्री को एक आवेदन दिया. साथ ही एमओ नीलम कुमारी पर लोहरी पंचायत समिति सदस्य के मनोज साह ने 22 कार्डधारियों को लोहरा गांव में ट्रांसफर कर देने का आरोप लगाया. इस मौके पर बीडीओ विनोद आनंद, सीओ विजय कुमार सिंह, मुखिया रमेश यादव, अर्जुन राय, विनोद सिंह, अमरनाथ राय, अजय सिंह समेत प्रखंड व अंचल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें