35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही कब्र में दफन हुए मृत दंपती

एक ही कब्र में दफन हुए मृत दंपती कनकपुर गांव में मृत दंपति के अंतिम दर्शन में उमड़े बरगांवां के हजारों लोग 30 दिसंबर की रात अपराधियों ने की थी दोनों की हत्या दोनों की याद में मठ के पास बनायी जायेगी समाधि नोट: फोटो मेल से भेजा गया हैसंवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की त्रिलोकचक पंचायत […]

एक ही कब्र में दफन हुए मृत दंपती कनकपुर गांव में मृत दंपति के अंतिम दर्शन में उमड़े बरगांवां के हजारों लोग 30 दिसंबर की रात अपराधियों ने की थी दोनों की हत्या दोनों की याद में मठ के पास बनायी जायेगी समाधि नोट: फोटो मेल से भेजा गया हैसंवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की त्रिलोकचक पंचायत अधीन कनकपुर गांव में बुधवार की रात अपराधियों द्वारा तेज हथियार से दंपती की नृशंष हत्या के बाद मृतक हरेंद्र शर्मा व उसकी पत्नी मृतका शिवकांती देवी का पार्थिव शरीर गुरुवार की रात उसके पैतृक निवास पहुंचा. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शवों के पहुंचते ही दोनों के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं ग्रामीणों ने परिजनों की उपस्थिति में एक बैठक बुला कर सर्वसम्मती से दोनों शवों को मृतक दंपती द्वारा पूर्व में स्थापित मठ परिसर में ही दफनाने का फैसला लिया गया. शुक्रवार की दोपहर हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में बैंड-बाजे के साथ दोनों की अंतिम यात्रा निकाली गयी एवं दोनों को मठ की बगल में जमीन खोद कर एक ही कब्र में दफना दिया गया. इस मौके पर लगभग पांच हजार से अधिक भीड़ इकट‍्ठी हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, मृत दंपति का श्राद्धकर्म पारंपरिक तरीके से संपन्न् किया जायेगा. बारहवें दिन ब्रह्म भोज होगा. फिर उसी स्थल पर भागवत पाठ करवायी जायेगी. उसके बाद दोनों की याद में मठ के पास समाधि बनायी जायेगी. शुक्रवार को दफन के वक्त त्रिलोकचक पंचायत के मुखिया गुड‍डू सिंह, सरपंच सभा राय, कुरैया पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह, सरपंच बालेश्वर राय, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, राजन सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें