छपरा : भारत विकास परिषद द्वारा आगामी दो एवं तीन जनवरी को आगरा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में मुकरेड़ा स्थित अरविंद पब्लिक स्कूल एवं राजेंद्र कॉलेजिएट के छात्र बिहार का प्रतिनिधत्व करेंगे. कनीय वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल के मुन्ना कुमार व रणविजय सिंह तथा वरीय वर्ग में काॅलेजिएट के रवि गुप्ता व आस्था प्रिया शिरकत करेंगे. उक्त प्रतिभागी विगत 29 फरवरी को आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने स्तर में प्रथम आये थे.
भारत विकास परिषद के सचिव भगवती प्रसाद जगाती ने प्रतिभागियों में राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी दी. वहीं, अरविंद पब्लिक के निदेशक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत तीन वर्षों से उनके विद्यालय के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.