24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला की भूमि को कराया गया अतक्रिमणमुक्त

गोशाला की भूमि को कराया गया अतिक्रमणमुक्त अतिक्रमण हटवाने के लिए काफी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचे थे सीओ नोट. फोटो मेल से भेजा जा रहा है. संवाददाता, बनियापुरहरपुर गोशाला की अतिक्रमित भूमि को न्यायालय के आदेश पर अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह ने काफी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण से मुक्त […]

गोशाला की भूमि को कराया गया अतिक्रमणमुक्त अतिक्रमण हटवाने के लिए काफी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचे थे सीओ नोट. फोटो मेल से भेजा जा रहा है. संवाददाता, बनियापुरहरपुर गोशाला की अतिक्रमित भूमि को न्यायालय के आदेश पर अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह ने काफी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण से मुक्त कराया. सीओ ने बताया कि गोशाला की भूमि अंचल क्षेत्र के बेरूई, भूमिहारा एवं हरपुर में है. इसका कुल रकबा 25 बीघा है. जबकि गोशाला के कब्जे में महज चार बीघा भूमि है. शेष भूमि को उक्त गांव के ही 51 लोग अतिक्रमित कर खेती कर रहे थे. वहीं, एक व्यक्ति द्वारा उक्त भूमि पर मकान का भी निर्माण कर लिया गया है. अतिक्रमण करनेवाले लोगों को बार-बार गोशाला समिति द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था गया था. इसके बाद भी जमीन अतिक्रमणमुक्त नहीं हो पायी थी. इसके बाद मामला न्यायालय पहुंचा. न्यायालय के निर्देश पर सीओ, बनियापुर थाने के एसआइ मनजीत प्रसाद ने थाने की पुलिस बल के साथ जिले से आयी महिला एवं पुरुष पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. वहीं, मकान का निर्माण करानेवाले ने दो महीना के अंदर अतिक्रमित भूमि को मुक्त करने का लिखित आश्वासन दिया. सीओ एहतियात के तौर पर पूरी व्यवस्था के साथ अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए पहुंचे. मगर, किसी ने किसी तरह का विरोध नहीं किया एवं शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमणमुक्त का कार्य पूर्ण हुआ. काफी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासन के गांव में पहुंचने पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हो कार्रवाई का जायजा लेते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें