पटवन करने गये युवक की पइन में मिली लाश परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हालसंवाददाता, मांझीथाना क्षेत्र के संन्यासी बाजार के कुछ ही दूरी पर स्थित एक पइन में पड़ी एक लाश को पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद किया. मृतक की पहचान मकदुमगंज गांव निवासी 35 वर्षीय धनेश्वर बिंद के रूप में की गयी. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार, धनेश्वर मंगलवार की देर शाम खेत में पटवन करने गया था. देर रात तक पटवन कर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह शौच करने गये लोगों ने देखा की पइन में एक लाश पड़ी हुई है. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को लोगों ने दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया. थानाध्यक्ष ने परिजनों व ग्रामीणों के आग्रह पर पंचनामा कर शव का दाह संस्कार कराने की अनुमति दे दी. पुलिस व परिजनों को आशंका है कि धनेश्वा गत मंगलवार की देर शाम दारू पीकर नशे में पइन में गिर पड़ा होगा, जहां ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों को पंचायत के मुखिया दलन प्रसाद यादव ने दो हजार तथा अखबार हॉकर राजेश कुमार गुप्ता ने दो हजार तथा थानाध्यक्ष ने पांच सौ रुपये देकर आर्थिक मदद की. मृतक को चार पुत्र तथा दो पुत्रियां है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
पटवन करने गये युवक की पइन में मिली लाश
पटवन करने गये युवक की पइन में मिली लाश परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हालसंवाददाता, मांझीथाना क्षेत्र के संन्यासी बाजार के कुछ ही दूरी पर स्थित एक पइन में पड़ी एक लाश को पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद किया. मृतक की पहचान मकदुमगंज गांव निवासी 35 वर्षीय धनेश्वर बिंद के रूप में की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement