छपरा : छपरा-आरा के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में लगी एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दरभंगा में दो इंजीनियरों की हुई हत्या के बाद राज्य सरकार ने जिले के वैसे सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है, जहां पुल, सड़क, कल-कारखाना आदि के निर्माण में बड़ी कंपनियां लगी हैं.
डोरीगंज व बबुरा के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण का काम करा रही एसपी सिंगला के बेस कैंप का निरीक्षण मंगलवार को एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने किया. डोरीगंज तथा बिंदगांवा में स्थित बेस कैंप का जायजा लेने के बाद एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा पूरी तत्परता के साथ करें.
कार्य स्थल तथा बेस कैंप पर आनेवाले लोगों की जांच करें. संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखें. एसडीपीओ श्री कर्ण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है और दरभंगा में हुई घटना के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.