मांझी : प्रखंड के फुलरिया श्री रामजानकी मंदिर में नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. इस यज्ञ के आयोजक श्री जगत गुरु ब्रह्मदेवाचार्य जी महाराज के द्वारा भागवत ज्ञान यज्ञ में भी भक्त लोग डुबकी लगा रहे हैं. भागवत कथा के अंतर्गत देवासुर संग्राम में भारत के महर्षि दधीचि ऋषि की हड्डी के दान के द्वारा दिव्यास्त्र का निर्माण हुआ और देवताओं को विजय श्री की प्राप्ति हुई.
कथा के क्रम में समुद्र मंथन की कथा एवं भक्त प्रह्लाद के पावन चरित्र का भी प्रसंग सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, बाद में रामलीला के अंतर्गत श्रीराम की दिव्य एवं बाल लीला की झांकी प्रस्तुत की गयी. यह देख दर्शनार्थी मंत्रमुग्ध हो गये. इसमें प्रो. विवेकानंद तिवारी, डॉ सवालिया सिंह, उद्यो दास निराला, हरेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, ब्यास सहनी आदि प्रमुख सहयोगी हैं.