कर्मियों ने दिखायी दिलेरी, टली बड़ी लूट की घटना साहस. ऑफिस के गार्ड ने बंदूक छीने जाने के बाद भी किया अपराधियों का विरोध, नहीं मानी हारशाखा में नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा अपराधियों के सामने सीना ताने लहूलुहान गार्ड करता रहा मुकाबला नोट:फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के चकनूर अवस्थित एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में सोमवार को लूट की बड़ी घटना कर्मियों की बहादुरी के कारण टल गयी. ऐसा नहीं होने पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपराधी लाखों रुपये लेकर चलते बनते. अपराधियों ने जिस तरह से बेखौफ होकर शाखा परिसर में प्रवेश कर कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर लिया, अगर प्रबंधक हथियार का डर देख कर कैश रूम की चाबी अपराधियों को दे देतें, तो लाखों रुपये की लूट होने में तनिक वक्त भी नहीं लगता. गार्ड ने नहीं हारी हिम्मतड्यूटी पर मौजूद गार्ड अभय सिंह का जब अपराधियों ने जब हथियार छीन लिया, तब भी गार्ड अभय ने हिम्मत नहीं हारी एवं अपना प्रतिरोध जारी रखा. छीनने की इस घटना में बंदूक टूट भी गयी. मगर, अपराधियों के सामने सीना ताने लहूलुहान गार्ड अपराधियों का मुकाबला करता रहा. दहशत में दिखे कर्मचारीघटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पूर्व हर कर्मचारी दहशत में दिखा एवं परिसर में कई जगह फर्श पर खून पसरा नजर आया. कर्मचारी अपने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए नजर आये. जिस शाखा में लूट की घटना के प्रयास को अपराधियों ने अंजाम देने की कोशिश की, वहां सीटीवी कैमरा नहीं लगा था. शायद इसी कारण अपराधियों ने इस शाखा को टारगेट किया था. सिर्फ दो ग्राहकों ने ही जमा की थी राशिकई दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को शाखा खुली थी एवं उस दिन भीड़ उमड़ने की संभावना थी. मगर, अपराधियों ने सुबह 10:10 बजे ही शाखा पर हमला बोल दिया. तब तक दो ग्राहकों ने ही 5608 रुपया जमा किये थे. यही रकम अपराधियों के हाथ लगी. शाखा प्रबंधक के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकीशाखा प्रबंधक हेमकांत झा के बयान पर थाने में चार अपराधियों के खिलाफ डकैती व लूट की घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोनपुर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का हुआ गठनघटना के बाद एसडीपीओ श्री अंसारी द्वारा मामले के उद्भेदन के लिए सोनपुर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. इस टीम में दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार, दरियापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय व अवतारनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार शामिल हैं. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने अनुसंधान शुरू कर दिया है एवं देर शाम तक कर्मचारियों से पूछताछ की है. दिन भर बंद रहा ऑफिस घटना के बाद सेटेलाइट आॅफिस के कर्मचारी दहशत में दिखे. वहीं, पुलिस की पूछताछ के लिए कर्मचारियों को थाने में रहना पड़ा. इस कारण दिन भर कार्यालय बंद रहा. प्रिमियम जमा करने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिसघटना के बाद पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिरकार जिन चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया, वे कौन थे? पुलिस ने ऑफिस के कर्मचारियों से लंबे समय तक बातचीत कर अपराधियों का हुलिया जाना एवं कई जगहों पर छापेमारी की.
BREAKING NEWS
कर्मियों ने दिखायी दिलेरी, टली बड़ी लूट की घटना
कर्मियों ने दिखायी दिलेरी, टली बड़ी लूट की घटना साहस. ऑफिस के गार्ड ने बंदूक छीने जाने के बाद भी किया अपराधियों का विरोध, नहीं मानी हारशाखा में नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा अपराधियों के सामने सीना ताने लहूलुहान गार्ड करता रहा मुकाबला नोट:फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के चकनूर अवस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement