लाखों की इमारत, पर सुविधाएं नदारद न शौचालय न जलापूर्ति, रेलकर्मी परेशान हाल छपरा ग्रामीण स्टेशन का अब तक डेढ़ दर्जन कर्मी महज कर रहे ट्रेनों की मॉनीटरिंग, नहीं शुरू हुआ ठहराव नोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- छपरा ग्रामीण स्टेशन का फाइल फोटो संवाददाता, छपरा (सदर)छपरा-सोनपुर रेलखंड पर पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण स्टेशन के भवन निर्माण पर लाखों रुपये खर्च कर भवन बनाने के साथ-साथ स्टेशन चालू भी हो गया. ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों की मॉनीटरिंग का काम भी पांच दिसंबर से शुरू हो गया है. इस कार्य के लिए स्टेशन अधीक्षक समेत कम-से-कम 13 परिचालन कर्मी लगाये गये हैं. परंतु, इस स्टेशन पर यात्रियों की कौन कहे, अभी तक वहां काम करनेवाले रेलकर्मियों को नित्य क्रिया के लिए बने शौचालय में न जलापूर्ति की व्यवस्था है और न स्टेशन पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था. ऐसी स्थिति में विगत पांच दिसंबर से इस स्टेशन पर काम करनेवाले परिचालन से जुड़े कर्मियों की परेशानी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. पीने के लिए पानी घर से लेकर जाते हैं लाखों के खर्च से बने इस स्टेशन पर काम करनेवाले कर्मियों को पीने के लिए पानी की सुविधा नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें अपने पीने के लिए पानी भी घर से लेकर जाना पड़ता है. वहीं, चार-चार शौचालय स्टेशन भवन में बने हैं, परंतु जलापूर्ति की सुविधा नहीं होने के कारण दो किलोमीटर दूरी पर जाकर भिखारी चौक पर बने रेलवे के एक क्वार्टर में नित्य क्रिया करनी पड़ती है. न रुक रही ट्रेनें, न स्टेशन का उद्घाटनरेलवे के पदाधिकारियों द्वारा पांच दिसंबर को छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों की मॉनीटरिंग का काम शुरू होने के साथ-साथ 15 दिनों के भीतर ट्रेनों के रोकने की बात कही गयी थी. वहीं, वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों ने ट्रेनों की मॉनीटरिंग का काम के शुरू होने के 15 दिनों के भीतर स्टेशन के उद्घाटन करने की बात भी कही थी. परंतु, अब तक इस स्टेशन पर यात्रियों को न तो ट्रेनों के रुकने से यात्रा की सुविधा मिली और न स्टेशन का उद्घाटन हुआ. वहीं, अब भी रोड आदि कई काम कराये जाने हैं. मंत्रालय से स्टेशन के उद्घाटन की तिथि तय नहीं हुई है. अब नये साल में ही स्टेशन के उद्घाटन का कार्य संभव है. कर्मियों व यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कार्य कराने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. अशोक कुमार पीआरओ, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा
BREAKING NEWS
लाखों की इमारत, पर सुविधाएं नदारद
लाखों की इमारत, पर सुविधाएं नदारद न शौचालय न जलापूर्ति, रेलकर्मी परेशान हाल छपरा ग्रामीण स्टेशन का अब तक डेढ़ दर्जन कर्मी महज कर रहे ट्रेनों की मॉनीटरिंग, नहीं शुरू हुआ ठहराव नोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- छपरा ग्रामीण स्टेशन का फाइल फोटो संवाददाता, छपरा (सदर)छपरा-सोनपुर रेलखंड पर पूर्वोत्तर रेलवे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement