छपरा : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कथित तौर पर 90 करोड़ रुपये के घोटाले के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए जिला संयोजक उमेश्वर सिंह उर्फ मुनी जी ने कहा कि डीडीसीए का 24 करोड़ का बजट पारित था परंतु श्री जेटली ने 114 करोड़ रुपये खर्च कर दिये.
उन्होंने मांग की कि देश के इमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री जेटली को अविलंब मंत्री पद से हटाते हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच कराये व प्राथमिकी दर्ज कराये. वहीं इस बिंदु पर भी जांच की जाये कि डीडीसीए का चेयरमैन रहते हुए श्री जेटली ने अपनी पुत्री को किस प्रकार डीडीसीए का वकील नियुक्त किया.
धरना का संचालन जिला किसान मोर्चा के कोआर्डिनेटर पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह ने किया जबकि राजीव कुमार सिंह, विभुति नारायण तिवारी, आशीश कुमार यादव, आलोक राम, प्रेमचंद मांझी, वेदनारायण सिंह, रणजीत प्रसाद यादव, संजीत कुमार सिंह, जगन्नाथ तिवारी, सूर्य साह आदि मौजूद थे. मौके पर उदय राज ने पाअर्ी की सदस्यता ग्रहण की तथा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.