लहूलुहान चक्की संचालक मिला बेहोशनोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- बरामद चक्की संचालक .संवाददाता, मकेर. थाना क्षेत्र के भाठा चौक स्थित आटा चक्की दुकान के पास खून के धब्बों, खून से सना गमछा, मोबाइल, खून लगा चप्पल को शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा. देखते-देखते आटा चक्की के पास भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में घटनास्थल की छानबीन की. ग्रामीणों को शंका है कि कस्बा मकेर पंचायत नया टोले के स्व. रामजी सिंह का पुत्र शैलेश कुमार सिंह जो आटा चक्की संचालक है. उसकी हत्या कर दी गयी है. लेकिन घटनास्थल पर उनका शव नहीं था. पुलिस एवं ग्रामीणों ने तीन घंटे तक घटनास्थल के अगल-बगल की खेत खलिहान में सघन जांच की. तीन घंटे के बाद भाठा चौक से कुछ दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान के अंदर नशे की हालत में लहूलुहान आटा चक्की संचालक शैलेश सिंह को ग्रामीणों ने देख लिया. देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना की. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच कर शैलेश सिंह को पकड़कर पीएचसी मकेर में भरती कराया. जहां बेहोशी की हालत में रहने के कारण शैलेश से पूछताछ नहीं की जा सकी है. इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है.
BREAKING NEWS
लहूलुहान चक्की संचालक मिला बेहोश
लहूलुहान चक्की संचालक मिला बेहोशनोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- बरामद चक्की संचालक .संवाददाता, मकेर. थाना क्षेत्र के भाठा चौक स्थित आटा चक्की दुकान के पास खून के धब्बों, खून से सना गमछा, मोबाइल, खून लगा चप्पल को शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा. देखते-देखते आटा चक्की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement