21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरबाद फसल का मिलेगा मुआवजा

बरबाद फसल का मिलेगा मुआवजा गंडक नदी का बांध टूटने से प्रभावित दो सौ किसानों की सूची बनीसंवाददाता, जलालपुर. महाराजगंज से निकलने वाली गंडक नहर का बांध टूटने से किसानों व ग्रामीणों की परेशानी के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने किसानों को फसल या अन्य क्षति का मुआवजा देने की घोषणा की है. बीडीओ राजेश […]

बरबाद फसल का मिलेगा मुआवजा गंडक नदी का बांध टूटने से प्रभावित दो सौ किसानों की सूची बनीसंवाददाता, जलालपुर. महाराजगंज से निकलने वाली गंडक नहर का बांध टूटने से किसानों व ग्रामीणों की परेशानी के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने किसानों को फसल या अन्य क्षति का मुआवजा देने की घोषणा की है. बीडीओ राजेश भूषण व सीओ इंद्रवंश राय ने बंगरा आदि गांव के लगभग 200 किसानों की सूची बनायी है. जिनकी क्षति का आकलन कर विभागीय नियम के मुताबिक मुआवजे का भुगतान किया जाना है. हालांकि, किसानों की क्षति एवं मुआवजे के वितरण की राशि को लेकर भी कुछ जन प्रतिनिधि अपना स्वार्थ साधने की फिराक में हैं. बीडीओ ने बताया कि पूरे मामले में वास्तविक क्षति के हकदार किसानों को ही जांच कर मुआवजे दिया जायेगा. दोबारा फसल बोआई की उम्मीद नहीं :प्रखंड में सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल बेमौसम खेतों में पानी घुसने से बरबाद हो गयी है. साथ ही खेतों में लगाये गये फसलों के बीच पानी का जमाव इतना ज्यादा हो गया है कि तत्काल इन खेतों में रबी फसल की बोआई की उम्मीद नहीं दिख रही है. किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा भले ही मुआवजा दिया जाये, मगर नहर-प्रमंडल के कर्मियों की कारगुजारियों के कारण आर्थिक क्षति के साथ-साथ उनकी कड़ी मेहनत व खर्च के बावजूद फसल आलू, सरसो, गेहूं , बरबाद हो गयी. ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर रबी का उत्पादन भी बुरी तरह प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें