विधान पार्षद व विधायक हुए सम्मानित छपरा (कोर्ट). शहर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को नवनिर्वाचित विधान पार्षद व छपरा के विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया. श्री हनुमज्जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सदस्यों ने सारण के विधान पार्षद इ सच्चिदानंद राय और छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छपरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी उपस्थित थे. श्री रूडी ने मंदिर परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं, आयोजन समिति द्वारा श्री रूडी को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 31 हजार 671 रुपये की राशि का ड्राफ्ट सौंपा गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद श्री राय ने कहा कि विधान पार्षद के रूप में मिलनेवाले वेतन का 10वां हिस्सा वे मंदिर को दान देते रहेंगे. वहीं, विधायक श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मंदिर समिति द्वारा जब भी उन्हें याद किया जायेगा, वे उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर उपस्थित रहनेवाले सदस्यों में चंद्रभूषण सिंह, गौरी शंकर प्रसाद, प्रो रणज्जय सिंह, सत्यनारायण शर्मा, आनंद किशोर, अनिरुद्ध कुमार सिंह और प्रो शिवजी आदि शामिल थे.
विधान पार्षद व विधायक हुए सम्मानित
विधान पार्षद व विधायक हुए सम्मानित छपरा (कोर्ट). शहर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को नवनिर्वाचित विधान पार्षद व छपरा के विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया. श्री हनुमज्जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सदस्यों ने सारण के विधान पार्षद इ सच्चिदानंद राय और छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement