हत्या के मामले में गवाह थे उपप्रमुख चार दिन पहले अपराधियों द्वारा मारा गया व्यक्ति भी था हत्या के एक मामले का गवाह दो गवाहों की हत्या के बाद दहशत में जी रहे हैं यहां के लोग आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से आम लोगों की चिंता बढ़ी संवाददाता, मढ़ौरातीन दिनों में दो विभिन्न केसों के दो गवाहों की हत्याओं से मढ़ौरा क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मालूम हो कि रविवार को हुई वीरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके बड़े भाई ने बताया था कि वीरेंद्र सिंह 2009 में हुई एक हत्या के के मुख्य गवाह थे. वहीं, गत बुधवार की संध्या मिर्जापुर पीएनबी बैंक के पास उपप्रमुख सुधेश्वर दीक्षित की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. मृतक सुधेश्वर दीक्षित के भतीजे अजय रंजन के अनुसार, सुधेश्वर दीक्षित भी 2009 में हुई टुकर महतो की हत्या में मुख्य गवाह थे. गुस्सायी भीड़ से थाने के जमादार व ड्राइवर ने किसी तरह भाग कर बचायी अपनी जान:उग्र भीड़ ने थाने के जीप के ड्राइवर को मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मिर्जापुर पीएनबी के पास उपप्रमुख की हत्या के बाद सूचना पाकर जैसे ही थाने के जमादार दया सिंधु तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे, उग्र भीड़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. उग्र भीड़ ने पुलिस की जीप पर पथराव भी किया. इसमें जमादार दया सिंधु तिवारी सहित ड्राइवर शंभुनाथ प्रसाद घायल हो गये. बाद में जीप पर सवार गार्ड ने भाग कर अपनी जान बचायी. आक्रोशित भीड़ ने जीप में आग लगा दी. डोरीगंज घाट पर हुआ दाह-संस्कारउपप्रमुख के शव के पोस्टमार्टम के बाद उनकी अंत्येष्टि डोरीगंज घाट पर की गयी. मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी आदि पहुंचे. प्रेम कुमार ने कहा कि उपप्रमुख की हत्या का मामला वे विधानसभा में उठायेंगे.
BREAKING NEWS
हत्या के मामले में गवाह थे उपप्रमुख
हत्या के मामले में गवाह थे उपप्रमुख चार दिन पहले अपराधियों द्वारा मारा गया व्यक्ति भी था हत्या के एक मामले का गवाह दो गवाहों की हत्या के बाद दहशत में जी रहे हैं यहां के लोग आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से आम लोगों की चिंता बढ़ी संवाददाता, मढ़ौरातीन दिनों में दो विभिन्न केसों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement