महत्वपूर्ण ट्रेनों की बढ़ायी गयी सुरक्षा आतंकी हमले की आशंका से उठाया गया कदमखुफिया विभाग ने रेलवे प्रशासन को किया आगाहफोटो : 22 सीएचपी 12, कैप्प्शन: स्टेशन पर बरती जा रही चौकसीछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन ने दी है. मंगलवार की सुबह मिली इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और आरपीएफ तथा जीआरपी के ट्रेनों के मार्गरक्षण के दौरान विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. यात्री सुरक्षा तथा रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंध कड़ा करने के लिए कई महत्पूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं और ट्रेनों में सुरक्षा विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. क्या है मामलाछपरा और नयी दिल्ली के बीच चलनेवाली वैशाली सुपर फास्ट, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार संपर्क क्रांति, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी गयी है. खुफिया विभाग ने इसको लेकर रेलवे प्रशासन को आगह किया है. छपरा से नयी दिल्ली के बीच कहीं भी यह घटना हो सकती है. इस सूचना से रेलवे प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं. ट्रेनों की सुरक्षा की उच्च स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है. क्या है निर्देशसभी ट्रेनों का मार्गरक्षण व जांच करेंरेल ट्रैक की रात में भी करें निगरानीरेल ट्रैक पर गैंगमैन व ट्रैकमैन से पैट्रोलिंग कराएं सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर करें विशेष जांचट्रेनों में सवार होनेवाले संदिग्धों पर रखे नजरपुल-पुलिया की सुरक्षा बढ़ाएंस्टेशन, ट्रेन व पुल-पुलिया पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेंसंयुक्त अभियान शुरूआतंकी हमले के मद्देनजर आरपीएफ तथा जीआरपी ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया है. छपरा-वाराणसी, छपरा-गोरखपुर, छपरा थावे-कप्तानगंज रेलखंडों चलनेवाली ट्रेनों में जांच व सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ तथा जीआरपी के द्वारा ट्रेनों का मार्गरक्षण किया जा रहा है. इन ट्रेनों पर है विशेष नजरबिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्टवैशाली सुपर फास्टस्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्टराजधानी एक्सप्रेस अवध असम एक्सप्रेसपवन एक्सप्रेसगंगा-कावेरी सुपर फास्टक्या कहते हैं अधिकारीखुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंध कड़ा करने का निर्देश दिया गया है. सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में विशेष रूप से मार्गरक्षण कराया जा रहा है. स्टेशन तथा पुल-पुलिया की निगरानी बढ़ा दी गयी है. अशोक कुमाररेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
महत्वपूर्ण ट्रेनों की बढ़ायी गयी सुरक्षा
महत्वपूर्ण ट्रेनों की बढ़ायी गयी सुरक्षा आतंकी हमले की आशंका से उठाया गया कदमखुफिया विभाग ने रेलवे प्रशासन को किया आगाहफोटो : 22 सीएचपी 12, कैप्प्शन: स्टेशन पर बरती जा रही चौकसीछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन ने दी है. मंगलवार की सुबह मिली इस धमकी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement