28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के घर पर चस्पां इश्तिहार

छपरा (कोर्ट). मशरक प्रखंड परिसर में लगभग दो वर्ष पूर्व हुए जदयू नेता उपेंद्र सिंह के अंगरक्षक की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले के आरोपित बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह एवं उनके बड़े भाई दीनानाथ सिंह के आवास पर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तिहार चस्पां किया है. मढ़ौरा एसडीपीओ कुंदन कुमार के […]

छपरा (कोर्ट). मशरक प्रखंड परिसर में लगभग दो वर्ष पूर्व हुए जदयू नेता उपेंद्र सिंह के अंगरक्षक की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले के आरोपित बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह एवं उनके बड़े भाई दीनानाथ सिंह के आवास पर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तिहार चस्पां किया है. मढ़ौरा एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पांच थाने मशरक, इसुआपुर, पानापुर, मकेर और महिला थानाध्यक्ष के साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल के साथ शुक्रवार को विधायक श्री सिंह के स्टेशन रोड स्थित मालगोदाम के समीप स्थित मकान पर तथा दीनानाथ सिंह के पैतृक घर के समीप स्थित मकान पर पहुंच इश्तिहार को चिपकाया. न्यायालय ने श्री सिंह समेत अन्य पर 26 नवंबर को इश्तिहार चिपकाने का आदेश दिया था. इसे जिला अभियोजन पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने 27 नवंबर को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा को सुपुर्द किया. एसपी श्री सिन्हा, जिन्होंने विधायक एवं उनके परिजनों की गिरफ्तारी के लिए 25 नवंबर को एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पांच थानाध्यक्षों को एक टीम बना टास्क फोर्स का गठन किया था. टीम को आदेश मिला था कि विधायक समेत तीनों की गिरफ्तारी के लिए छपरा, पटना और दिल्ली के द्वारिका में जाकर छापामारी करें. इसी बीच 27 नवंबर को डीपीओ द्वारा इश्तिहार का आदेश हस्तगत कराने पर एसपी ने कुंदन कुमार को इश्तिहार चस्पां कराने का आदेश दिया. इस कार्रवाई में मशरक इंस्पेक्टर गणोश ठाकुर, थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, इसुआपुर के गौतम तिवारी, पानापुर के राजगृह राम, मकेर के राजरूप यादव और महिला थानाध्यक्ष अमिता सिंह के साथ ही स्थानीय पुलिस, सैप और एसटीएफ के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें