30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी

शीतलपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी नौ घंटे तक अप लाइन में बाधित रहा परिचालन सोनपुर से छपरा की ओर जा रही मालगाड़ी का गार्ड व ब्रेक की बोगियां पटरी से उतरीं संवाददाता, दिघवाराछपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा व नयागांव स्टेशनों के मध्य अवस्थित शीतलपुर स्टेशन पर सोमवार की सुबह मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के […]

शीतलपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी नौ घंटे तक अप लाइन में बाधित रहा परिचालन सोनपुर से छपरा की ओर जा रही मालगाड़ी का गार्ड व ब्रेक की बोगियां पटरी से उतरीं संवाददाता, दिघवाराछपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा व नयागांव स्टेशनों के मध्य अवस्थित शीतलपुर स्टेशन पर सोमवार की सुबह मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण अप लाइन पर लगभग नौ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. बाद में रेल कर्मियों के प्रयास से सोमवार की दोपहर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. परिचालन बाधित रहने की अवधि में स्टेशन पर ठहरनेवाली कई ट्रेनों को मुख्य लाइन से गुजरना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक, सोनपुर से छपरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी सोमवार की अहले सुबह 2.58 बजे शीतलपुर स्टेशन पर बेपटरी हो गयी. मालगाड़ी की गार्ड व पिछले ब्रेक की बोगियों के पटरी से उतर जाने से अप लाइन पर परिचालन अवरुद्ध हो गया. बाद में ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सोनपुर कंट्रोल को इसकी सूचना दी एवं सोनपुर से पहुंच कर रेलकर्मियों द्वारा बेपटरी मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया. तब जाकर दोपहर 12.15 बजे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से अप दिशा के सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस व सोनपुर-छपरा पैसेंजर ट्रेनों को मुख्य लाइन से गुजारना पड़ा. वहीं, ट्रेनों के परिचालन में भी आंशिक तौर पर बाधा उत्पन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें