29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानियों से गुजर कर यात्रा करते हैं यात्री

परेशानियों से गुजर कर यात्रा करते हैं यात्री छपरा सोनपुर रेलखंड के मध्य अवस्थित दिघवारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर यात्री सुविधाएं सिर्फ गिनती के हैं. कहने को तो स्टेशन को क्लास बी का दर्जा मिला है. मगर स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, पूछताछ कार्यालय व यात्री शेड की सुविधाओं का […]

परेशानियों से गुजर कर यात्रा करते हैं यात्री छपरा सोनपुर रेलखंड के मध्य अवस्थित दिघवारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर यात्री सुविधाएं सिर्फ गिनती के हैं. कहने को तो स्टेशन को क्लास बी का दर्जा मिला है. मगर स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, पूछताछ कार्यालय व यात्री शेड की सुविधाओं का लाभ यात्रियों को नहीं मिलता है. स्टेशन की स्थिति बदतर है. प्रस्तुत है यह रिपोर्ट खबर रिपीट हैप्रभु की रेल यात्री सुविधा देने में फेलनाम बड़े व दर्शन छोटे वाली स्थिति है दिघवारा स्टेशन कीप्लेटफार्म 01 पर बेकार पड़ा है शौचालय, प्लेटफार्म नंबर 02 पर नहीं है शौचालय जीएम व डीआरएम के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी स्टेशन की दशानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता-दिघवारा. सोनपुर-छपरा रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं यात्री सुविधाओं में कर्मियों की लापरवाही से होने वाली कमी के कारण यात्रियों को यात्रा के दरम्यान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हर जगह गंदगियों का अंबार लगा है एवं प्लेटफाम संख्या एक के पश्चिमी छोर पर घुटना भर जंगल उग आया है. शौचालय बेकार पड़े हैं, पानी के नलों में पानी नहीं है. पूछताछ का टेलीफोन वर्षों से बेकार पड़ा है. यह है कि प्रभु की रेल यात्री सुविधा देने में फेल है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. दुर्गंध से परेशान है यात्री प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर जगह-जगह कचड़ों का अंबार लगा है, वहीं प्लेटफार्म का पूरा इलाका शौच करने वाले लोगों का मेन जोन बन गया है. इस रास्तों से स्टेशन जाने वाले यात्री दुर्गंध से बचने के लिए रूमाल का सहारा लेते देखे जाते हैं. गंदगी संक्रामक रोगों को निमंत्रण देती है. पेयजल भी मयस्सर नहींप्लेटफार्म नंबर एक व दो पर लगे अधिकांश पानी के नलों के पास से नलें गायब है, वहीं इन जगहों पर गंदगी का अंबार लगा है. पहले स्टेशन पर पानी का मोटर विद्युत से संचालित होता था, मगर जब से मोटर को सोलर से जोड़ा गया है. अधिकांश समय नल शो पीस बने दिखते हैं. इन दिनों सोनपुर मेला घूमने जाने वाले यात्रियों को बराबर पानी के लिए भटकते देखा जाता है. वर्षों से खराब पड़ा है पूछताछ केंद्र का टेलीफोनपहले स्टेशन पर पूदताछ कार्यालय में लैंड लाइन टेलीफोन की व्यवस्था थी जिसके सहारे लोग घर बैठे ट्रेनों का पता लगा लेते थे. मगर उक्त टेलीफोन वर्षों से खराब है. जिस कारण अब यात्रियों को ट्रेनों का पता लगाने के लिए स्टेशन आना पड़ता है. बेकार पड़ा है शौचालयप्लेटफार्म नंबर एक का शौचालय व यूरिनॉल गंदगी के बीच बेकार पड़ा है. वहीं प्लेटफार्म संख्या दो पर शौचालय व यूरिनॉल उपलब्ध नहीं है. समझा जा सकता है कि यात्रियों को यात्रा के दरम्यान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा? जगह-जगह टूटी है चाहरदिवारीप्लेटफार्म नंबर एक व दो पर कई जगहों पर चाहरदिवारी टूटी है जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा है. वर्षों से हो रहा निर्माण कार्यस्टेशन पर नये भवन का निर्माण कई वर्षों से शुरू है जो अबतक बनकर तैयार नहीं हुआ है. पुराने शेड को तोड़कर उनकी जगह भवन बनाया जा रहा है. जिससे यात्रियों को दिक्कतें होती है. जीएम व डीआरएम के निरीक्षण के बाद भी सुधार नहीं (बॉक्स के लिए)दिघवारा. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एके मित्तल ने पदभार ग्रहण के कुछ दिनों बाद दिघवारा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था एवं यात्रियों की समस्याओं को सुना था. ट्रेनों के परिचालन को लेकर कई आश्वासन दिये व यात्री सुविधाओं में इजाफे की बात कही थी मगर 31 दिसंबर 2014 को हुए जीएम के निरीक्षण के साल पूरे होने को है, मगर स्टेशन की स्थिति पूर्ववत है. सोनपुर डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने भी कई बार निरीक्षण किया. गंदगी फैलाने वाले को दंडित किया मगर यात्री सुविधा की बहाली की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें