दिघवार : नगर पंचायत के रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर व प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में सप्ताह भर चलनेवाले प्रशिक्षण शिविर में किक बॉक्सिंग के सैकड़ों खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं.
प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी हर सुबह ठंड में भी पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. बिहार किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर तक प्रशिक्षण चलने के बाद बिहार टीम का चयन किया जायेगा एवं चयनित टीम नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होनेवाले नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.