Advertisement
बैंक में मोबाइल चुराते पकड़ाया डॉक्टर
सीवान : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य की शाखा में ग्राहकों ने शहर के एक डॉक्टर को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ लिया. बैंक के गार्ड जब तक डॉक्टर को अपने कब्जे में लेते, तब तक ग्राहकों ने उसकी पिटाई कर दी. शाखा प्रबंधक ने अपने कक्ष में डॉक्टर को बिठाया तथा ग्राहकों की बात सुनी. […]
सीवान : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य की शाखा में ग्राहकों ने शहर के एक डॉक्टर को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ लिया. बैंक के गार्ड जब तक डॉक्टर को अपने कब्जे में लेते, तब तक ग्राहकों ने उसकी पिटाई कर दी. शाखा प्रबंधक ने अपने कक्ष में डॉक्टर को बिठाया तथा ग्राहकों की बात सुनी. उसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया.
नगर थाने की पुलिस बैंक पहुंची तथा डॉक्टर को थाने ले आयी. बताया जाता है कि दो माह पहले भी डॉक्टर को दरबार सिनेमा मार्केट के एक मोबाइल दुकानदार ने अपने सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल खरीदने के दौरान मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा था. लोगों का कहना है कि पेशे से इस डॉक्टर की डिग्री भी फरजी है. नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन ने बताया कि डॉक्टर को थाने लाया गया है. जिसके मोबाइलकी चोरी हुई थी, उसने अभी तक लिख कर नहीं दिया है. शिकायत नहीं मिलने पर डॉक्टर को छोड़ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement