सोनपुर मेला में परखें सरकारी योजनाओं का हालनुक्कड़ नाटक के माध्यम से मेलार्थियों को दी जा रही जानकारी सोनपुर. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी जा रही है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल से जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को बैंकों द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. नुक्कड़ नाटक की माध्यम से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं नुक्कड़ नाटक कलाकार पूरे मेला क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्टॉलों के सामने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी के सामने एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर कलाकार लोगों को जागरूक करने काम कर रहे हैं. नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. सरकारी योजनाओं द्वारा घर में शौचालय बनाने, खुले में शौच न जाने के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष रूप से कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सुरक्षित यौन संबंध एवं एड्स बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं नि:शुल्क एचआइवी जांच कराने की सलाह भी लोगों को दी जा रही है.
BREAKING NEWS
सोनपुर मेला में परखें सरकारी योजनाओं का हाल
सोनपुर मेला में परखें सरकारी योजनाओं का हालनुक्कड़ नाटक के माध्यम से मेलार्थियों को दी जा रही जानकारी सोनपुर. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी जा रही है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement