27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर मेला में संघ ने लगाया शिविर

सोनपुर मेला में संघ ने लगाया शिविर संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पहली बार शिक्षक शिविर की स्थापना की गयी है. मंगलवार को संघ के सचिव राजाजी राजेश ने फीता काटकर विधिवत शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर श्री राजेश ने कहा कि मेले के पौराणिकता व धार्मिक एवं […]

सोनपुर मेला में संघ ने लगाया शिविर संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पहली बार शिक्षक शिविर की स्थापना की गयी है. मंगलवार को संघ के सचिव राजाजी राजेश ने फीता काटकर विधिवत शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर श्री राजेश ने कहा कि मेले के पौराणिकता व धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के मद्देनजर अवलोकनार्थ राज्य के कोने-कोने से आने वाले शिक्षकों के ठहरने व बैठने की सुविधा मेला परिसर के शिवर में होगी. उन्होंने बताया कि पहले से शिक्षा विभाग यहां सर्वशिक्षा माध्यम से शिविर लगाता रहा है परंतु शिक्षकों के लिए वहां कोई सुविधा नहीं होती. संघ द्वारा शुरू किये गये शिविर में सभी कोटि के शिक्षक यथा उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, मध्य व प्राथमिक स्तर बिना रोक टोक ठहर व सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने सभी शिक्षकों से मेला जाने के क्रम में शिक्षक शिविर का भ्रमण जरूर करने का आग्रह किया है. शिविर का संचालन का जिम्मा अनुमंडल संघ के सचिव माधवेंद्र कुमार सिंह एवं पूर्व प्रखंड सचिव रमेश लाल साह को सौंपा गया है. उद्घाटन के मौके पर महेश प्रसाद, डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, नंदनी कुमार, अरमान अंसारी, राजेश कुमार, रामनगीना राम, सुबोध कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें