फाइलेरिया पर काबू पाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : डीएम तीन दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरूदवा से वंचित रहने की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगीनोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 2 है. कैप्सन होगा- कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिलाधिकारी दीपक आनंद व अन्य संवाददाता, छपरा (सारण). फाइलेरिया गंभीर असाध्य बीमारी है, जिस पर काबू पाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने तीन दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सोमवार को कहीं. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर फाइलेरिया निरोधी दवा प्रत्येक नागरिक को खिलाने का कार्य ईमानदारी से करने का निर्देश दिया और वरीय अधिकारियों को इसकी मॉनीटरिंग सही ढंग से करने की हिदायत दी. डीएम ने कहा कि किसी भी नागरिक को दवा से वंचित रहने की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर डीएम ने फाइलेरिया निरोधी दवा खाकर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने कहा कि सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिया गया है और दवा सेवन कराने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है. जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ बीके श्रीवास्तव ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के महत्व तथा उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि फाइलेरिया के कारण विकलांगता भी होती है और इससे मरीजों के जान भी खतरे में रहती है. उन्होंने कहा कि क्यूलेक्स मच्छर के कारण फाइलेरिया का संक्रमण फैलता है. उन्होंने सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने में आम जनों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दो वर्ष ऊपर के सभी उम्रवाले लोगों को यह खुराक दी जायेगी, लेकिन दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं खिलायी जायेगी. भोजन करने के कारण पहले ही दवा खाना है. जिले में 12 हजार 390 कर्मियों को दवा वितरण के कार्य में लगाया गया है. इस अवसर पर शहरी क्षेत्र के नोडल ऑफिसर डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीपीएस धीरज कुमार आदि मौजूद थे.
फाइलेरिया पर काबू पाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : डीएम
फाइलेरिया पर काबू पाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : डीएम तीन दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरूदवा से वंचित रहने की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगीनोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 2 है. कैप्सन होगा- कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिलाधिकारी दीपक आनंद व अन्य संवाददाता, छपरा (सारण). फाइलेरिया गंभीर असाध्य बीमारी है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement