आधा मेला गुजर गया, नहीं हुआ कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन हालांकि उन्नत खेती की जानकारी का लाभ उठा रहे हैं किसान नोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में कृषि विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अब तक विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ. मेले में कृषि विभाग द्वारा 43 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें से 17 स्टॉल अब तक खाली पड़ा हुआ है. जबकि मेले का आधा से अधिक समय गुजर चुका है. मेले में खेती के बारे में लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां कृषि विभाग द्वारा कृषि प्रदर्शनी में दी जा रही है. कृषि प्रदर्शनी में श्री विधि से खेती करने एवं फसलों की बोआई के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. वहीं आलू एवं ईख की खेती कैसे करें. इसके बारे में भी ईख और आलू की खेती एक साथ कर प्रदर्शित किया गया है. वहीं लहसुन के साथ ईख की खेती, मसूर एवं सरसों के साथ भी ईख की खेती करने की जानकारी कृषि विभाग में दी जा रही है. साथ ही कीटनाशक दवाओं एवं केमिकल की जगह नयी तकनीक अपना कर फसलों को बचाने की भी जानकारी दी जा रही है. एलो ट्रैप, फेरोमन ट्रैप, प्लास्टिक मलचिंग विधि, पैडी प्लांटर से बोआई के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से कृषि प्रदर्शनी में खेती करने एवं नयी मशीनों के उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है. मकई की उन्नत खेती कैसे करें. किस समय करें, इसके बारे में भी बताया जा रहा है. रासायनिक खाद की जगह वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने की सलाह देते हुए बताया गया है कि वर्मी कंपोस्ट खाद के प्रयोग से अच्छी फसल का उत्पादन होता है एवं किसी प्रकार का शरीर काे नुकसानदेह नहीं होता है. राज्य के विभिन्न जिलों से अब तक 40-50 लाख लोग मेला घूमने आये. इसमें अधिसंख्य लोग गांव-देहात से आनेवाली कृषि प्रदर्शनी में पहुंच कर खेती करने का उन्नत तौर- तरीके सीख रहे हैं. कृषि प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान गोष्ठी कर आधुनिक तरीके से खेतीबारी करने का तरीका बताया जा रहा है. वहीं कृषि प्रदर्शनी के स्टॉलों में विभिन्न प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्र सरकार द्वारा अनुदान के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. फसल कटाई से लेकर बोआई तक के कृषि यंत्र प्रदर्शनी में उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
आधा मेला गुजर गया, नहीं हुआ कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन
आधा मेला गुजर गया, नहीं हुआ कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन हालांकि उन्नत खेती की जानकारी का लाभ उठा रहे हैं किसान नोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में कृषि विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अब तक विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ. मेले में कृषि विभाग द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement