21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदान की राशि नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा

अनुदान की राशि नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा संवाददाता, एकमा. प्रखंड के किसानों के डीजल अनुदान की राशि का भुगतान अब तक नहीं किये जाने पर किसानों ने प्रखंड परिसर में हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि अनुदानित दर पर खाद बीज मिलने में परेशानी हो रही है. वहीं डीजल अनुदान का […]

अनुदान की राशि नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा संवाददाता, एकमा. प्रखंड के किसानों के डीजल अनुदान की राशि का भुगतान अब तक नहीं किये जाने पर किसानों ने प्रखंड परिसर में हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि अनुदानित दर पर खाद बीज मिलने में परेशानी हो रही है. वहीं डीजल अनुदान का भुगतान छह माह बाद भी नहीं किये जाने पर नाराजगी प्रकट की गयी. बाद में बीडीओ अखिलेश कुमार तथा प्रबुद्ध लोगों की पहल पर किसान शांत हुए. इस संबंध में बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि चार महीने पहले किसानों के खाते में आरटीपीएस के माध्यम से किसानों के खाते में राशि भेज दी गयी है. लेकिन केनारा बैंक, चनचौरा शाखा तथा सेंट्रल बैंक, परसागढ़ शाखा के प्रबंधकों की उदासीनता के कारण किसानों को अब तक डीजल अनुदान की राशि नहीं मिल पायी है. बीडीओ ने बैंक के प्रबंधकों को जल्द ही किसानों के खाते में राशि जमा कर अविलंब भुगतान सुनिश्चित की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें