जलालपुर : छपरा-मलमलिया एनएच 101 पर धरान बाजार के समीप ट्रक के धक्के से जांच एक रिटायर्ड रेलकर्मी 62 वर्षीय विश्वनाथ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य बबन सिंह 60 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक विश्वनाथ सिंह जलालपुर थाना क्षेत्र के जुरन छपरा गांव निवासी बताये जाते हैं.
घटना करीब शाम के छ: बजे की है. घटना एनएच 101 पर धरान बाजार पर तब हुई, जब दोनों व्यक्ति अपने घर से बाजार जा रहे थे, तभी मलमलिया की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय मुखिया तारकेश्वर सिंह, बंटी सिंह आदि ने घायल को जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया,
जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस दौरान शक के आधार पर छपरा की ओर जा रहे एक ट्रक को भी जब्त कर थाने लायी.