21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरा तापमान, हर कोई परेशान

गिरा तापमान, हर कोई परेशान नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में आयी गिरावटदिघवारा. तापमान में तेजी से आयी गिरावट के कारण प्रखंड अधीन क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. वहीं, तेज हवा ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है. सुबह के कुहासे से वाहनों की रफ्तार […]

गिरा तापमान, हर कोई परेशान नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में आयी गिरावटदिघवारा. तापमान में तेजी से आयी गिरावट के कारण प्रखंड अधीन क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. वहीं, तेज हवा ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है. सुबह के कुहासे से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. वहीं, ओस गिरने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. इसने हर उम्र के लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानीपिछले कई दिनों से ठंड में बढ़ोतरी होने से स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सरकारी व निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चे, ठिठुरन के बीच स्कूलों की ओर जाते दिखते हैं. वाहनों पर स्कूल जानेवाले बच्चे भी ठंड को लेकर परेशानी में हैं. नौकरीपेशा लोगों की मुश्किलें बढ़ींठंड से नौकरीपेशा व दैनिक मजदूरों की तकलीफें बढ़ गयी है. नौकरीपेशा लोगों को नौकरीवाले गंतव्यों तक पहुंचने के लिए ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, खेतों व अन्य जगहों पर काम करनेवाले दैनिक मजदूर ठंड से जुझते नजर आते हैं. सड़कों पर वाहनों की संख्या घट गयी है. वहीं, सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्यों की रफ्तार को ठंड ने बाधित किया है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में तेजी से गिरावट आयी है. ऊनी कपड़ों की बढ़ी बिक्रीअचानक ठंड बढ़ जाने से हर घर में लोगों ने उनकी कपड़ों के अलावा रजाई व कंबल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जगह-जगह लोग अलाव से चिपके नजर आते हैं. आर्थिक संपन्न लोग रूम हीटर के सहारे ठंड का मुकाबला कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें