Advertisement
गंडामन मामले में एसआइटी सदस्य की हुई गवाही
– मीना-अर्जुन हुए पेश, गवाही की अगली तिथि कल छपरा (कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय में चल रहे गंडामन मामले की सत्रवाद संख्या 811/13 में विशेष जांच दल के सदस्य की गवाही हुई. बुधवार को जांच दल के सदस्य अश्विनी कुमार गवाही के लिए कोर्ट में प्रस्तुत हुए. उनका लोक […]
– मीना-अर्जुन हुए पेश, गवाही की अगली तिथि कल
छपरा (कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय में चल रहे गंडामन मामले की सत्रवाद संख्या 811/13 में विशेष जांच दल के सदस्य की गवाही हुई. बुधवार को जांच दल के सदस्य अश्विनी कुमार गवाही के लिए कोर्ट में प्रस्तुत हुए. उनका लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह व एपीपी प्रमोद भारतीय तथा सहायक समीर मिश्रा ने परीक्षण किया. वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद तथा सहायक नरेश प्रसाद राय ने प्रति परीक्षण किया.
अभियोजन द्वारा पूछे जाने पर गवाह ने बताया कि वह अपने दल के साथ अर्जुन राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गये थे, परंतु अर्जुन राय फरार थे. उन्होंने अपने हस्ताक्षर काे सत्यापित किया. उधर, बचाव पक्ष द्वारा अभियोजन के उस आग्रह का विरोध किया गया, जिसमें कोर्ट से आग्रह किया गया था कि सिधवलिया शूगर मिल के सहायक पदाधिकारी प्रदीप तिवारी को सम्मन भेजा जाये कि वे कोर्ट में पेश हों और कीटनाशक वितरण पंजी को कोर्ट के समक्ष प्रदर्श कराएं. बचाव पक्ष ने प्रतिउत्तर में कहा कि वह अनुरोध संधार्य नहीं है.
इस पंजी को बिना कोर्ट के आदेश के कैसे उपलब्ध कराया गया जबकि उक्त पंजी को फोटो प्रति मुदालहो को नहीं दी गयी है, नाही कोर्ट के अभिलेख पर है और केस डायरी में भी संलग्न नहीं है. वहीं, मामले में आरोपित मीना देवी और अर्जुन राय की कोर्ट में पेशी हुई, जिन्हें 11 दिसंबर को निर्धारित अगली तिथि को पुन: प्रस्तुत होने का आदेश देते हुए मंडल कारा भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement