29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा की दो दुकानों पर औषधि विभाग ने मारा छापा

दवा की दो दुकानों पर औषधि विभाग ने मारा छापा प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामदतीन संदिग्ध दवाओं के नमूने जब्त41 दवाओं की बिक्री पर रोकनोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 16 है कैप्सन होगा- जांच करते पदाधिकारी संवाददाता, छपरा (सारण) जिला औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने औषधि निरीक्षकों के साथ शहर के दो दवा प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को छापेमारी […]

दवा की दो दुकानों पर औषधि विभाग ने मारा छापा प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामदतीन संदिग्ध दवाओं के नमूने जब्त41 दवाओं की बिक्री पर रोकनोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 16 है कैप्सन होगा- जांच करते पदाधिकारी संवाददाता, छपरा (सारण) जिला औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने औषधि निरीक्षकों के साथ शहर के दो दवा प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान दोनों प्रतिष्ठानों पर व्यापक अनियमितताएं पायी गयीं. टीम ने नगरपालिका चौक स्थित हरिमोहन एंड कंपनी दवा दुकान में छापेमारी के दौरान फार्मासिस्ट को नहीं पाया तथा क्रय-विक्रय पंजी टीम को नहीं दिखायी गयी. छापेमारी के दौरान औषधि नियंत्रण अधिनियम का घोर उल्लंघन करते हुए पाया गया. टीम ने हरिमोहन एंड कंपनी के द्वारा 41 दवाओं के विक्रय पर रोक लगा दी. साथ ही तीन संदिग्ध दवाओं का नमूना जब्त किया गया, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. दूसरी छापेमारी श्री नंदन पथ पर बीपी काॅम्प्लेक्स में स्थित न्यू गौरव फार्म में छापेमारी की गयी, जहां एक प्रतिबंधित इंजेक्शन डाइलोफेनेक्स जब्त किया गया. पशुओं के लिए पहले यह इंजेक्शन प्रयोग किया जाता था, जिसे बेचने तथा प्रयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध है. छापेमारी दल में जिला औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी नित्यानंद किसलय, औषधि निरीक्षक अनिल कुमार, विश्वजीत दास गुप्ता, क्यामुद्दीन अंसारी, दंडाधिकारी के रूप में रमेश कमल रत्नम आदि शामिल थे. बताते चलें कि दो दिनों से डीएम के निर्देश पर औषधि विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसके पहले सोमवार को टीम के द्वारा मढ़ौरा की कई दुकानों पर छापेमारी की गयी. डीएम के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से दवा व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.क्या है उद्देश्य-प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार पर रोक लगाना-उचित मूल्य पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना-औषधि नियंत्रण अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित करना-दवाओ दुकानों में मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करना -दवाओं के सैंपल की बिक्री पर रोक लगाना-दवा व्यवसायियों द्वारा किये जा रहे टैक्स की चोरी को रोकनाक्या कहते हैं अधिकारीऔषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत दवा दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. नियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अब तक दवा दुकानों में छापेमारी के दौरान व्यापक अनियमितता पायी गयी है. नित्यानंद किसलयजिला औषधि अनुज्ञापन, प्राधिकारी, सारण, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें