छपरा (सारण) : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो. लोकेशचंद्र ने सोमवार से नयी पारी की शुरुआत की. वह प्रतिकुलपति के पद पर पदस्थापित हैं. उत्तर पुस्तिका घोटाला मामले में चार्ज शीटेड प्रो. डीके गुप्ता को कुलपति पद से बरखास्त कर दिया गया है और राजभवन ने प्रति कुलपति को ही कुलपति का प्रभार संभालने का आदेश दिया है.
कुलपति बदलने के बाद विश्वविद्यालय की बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने की आशा जगी है. साथ ही विभिन्न सत्रों के लंबित परीक्षाफल के प्रकाशन तथा त्रुटियों में सुधार करने की प्रक्रिया तेज होने की आशा जगी है.