36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबाब पर दिखा सोनपुर मेला, हर किसी ने की मस्ती

सबाब पर दिखा सोनपुर मेला, हर किसी ने की मस्ती हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में दूसरे रविवार को उमड़ी मेला घूमनेवालों की अपार भीड़ लाखों का हुआ कारोबार नोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारा/सोनपुरहरिहर क्षेत्र मेला, सोनपुर रविवार को पूरे रंग में दिखा एवं मेला परिसर का हर चप्पा मेला […]

सबाब पर दिखा सोनपुर मेला, हर किसी ने की मस्ती हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में दूसरे रविवार को उमड़ी मेला घूमनेवालों की अपार भीड़ लाखों का हुआ कारोबार नोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारा/सोनपुरहरिहर क्षेत्र मेला, सोनपुर रविवार को पूरे रंग में दिखा एवं मेला परिसर का हर चप्पा मेला घूमनेवाले लोगों से खचाखच भरा नजर आया. जगह-जगह खचाखच भीड़ में मेला घूमनेवाले लोग चींटियों की तरह सरकते नजर आये. मेले की शुरुआत होने के बाद दूसरे रविवार को मेले में अप्रत्याशित भीड़ नजर आयी. हर वर्ग के लोग मेले में मस्ती के मूड में दिखे. बच्चे, बूढ़े व जवान हर किसी ने उम्र का बंधन भूल कर मेले का आनंद उठाया. छुट्टी का दिन होने के चलते नौकरीपेशा वाले लोगों ने भी अपने परिजनों के साथ मेला पहुंच कर इसका भरपूर आनंद उठाया. विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को भी अपने बच्चों की जिद को पूरा करते हुए मेला पहुंचते देखा गया. नयी नवेली दुल्हन भी घूंघट की आड़ में अपने ससुराल के लोगों के साथ मेले का आनंद उठाने में तल्लीन दिखी. महिलाओं ने जम कर खरीदारी की. ग्रामीण महिलाओं ने घरेलू उपयोग के सामान को खरीदने का कोई मौका नहीं गंवाया. मीना बाजार समेत अन्य दुकानों पर महिलाओं व युवतियों की भीड़ दिखी. बच्चों ने खूब की मस्ती मेला शुरू होने के बाद पड़नेवाले इस दूसरे रविवार को मेले में ठेलमठेल भीड़ दिखी एवं पूरा दिन बच्चों के नाम रहा. बच्चों ने अपने परिवार के लोगों के साथ पूरी मस्ती की. झूला, डांसर झूला, गोल झूला, मौत का कुआं, सरकस समेत मिक्की माउस के अलावा रेल एक्सप्रेस व कई झूलों पर बच्चे आनंद उठाते देखे गये. रेल ग्राम एक्सप्रेस में दिखा नो रूमभारतीय रेल की तरह ही सोनपुर मेले के रेल ग्राम में रविवार को यात्रियों की भीड़ नजर आयी. रविवार होने के चलते अचानक उमड़ी बच्चों की भीड़ के आगे रेल ग्राम एक्सप्रेस की बोगियां कम पड़ गयीं. फिर भी बच्चों व उनके अभिभावकों ने काफी देर तक इंतजार कर इस एक्सप्रेस की सवारी की. उम्र की सीमा भूल कर बच्चों के साथ उनके दादा-दादी, चाचा-चाची व मां-पिता ने भी यात्रा का मौका नहीं गंवाया.मिक्की-माउस का उठाया लुत्फपूरे मेले में कई जगहों पर लगाये गये मिक्की माउस पर दिन भर बच्चे उछलते-कूदते नजर आये. 20 रुपये के टिकट पर हर बच्चे ने मिक्की माउस पर जंपिंग की. बच्चों का आनंद देखते ही बन रहा था. विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों पर दिखी भीड़ मेले में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी-स्टॉलों पर दिन भी भीड़ दिखी एवं मेला घूमनेवाले लोगों ने इन प्रदर्शनियों को देख कर अपना ज्ञानवर्द्धन किया एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. पथ एवं परिवहन विभाग, सहकारिता, शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा आदि विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टॉलों पर दिन भर हाउसफुल-सा नजारा दिखा. होटलों में दिखी भीड़ मेले में दिन भर होटलों में भीड़ दिखी. मेला पहुंचनेवाले लोगों ने विभिन्न होटलों में पहुंच कर चाट, चाउमिन, डोसा समेत कई प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया. रेल परिसर में अवस्थित अन्नपूर्णा होटल में दिन भर भीड़ दिखी. लोगों ने लिट्टी, चोखा व गोलगप्पे का आनंद लिया. कनाडा की दंपती ने की रिक्शे की सवारी पर्यटन ग्राम में ठहरने वाले कनाडा के दंपती ने रविवार को मेला घूमने के लिए रिक्शे का सहारा लिया. अपने दो बच्चों के साथ इस दंपती ने रिक्शे के सहारे मेले के पशु बाजार के जानवरों को देखा एवं हाथी, घोड़ा, बैल, बकरी, जैसे जानवरों को काफी पुचकारा एवं गुड़ की जलेबी का आनंद उठाया. बाल कलाकार आरती ने मन मोहा छत्तीसगढ़ की बाल कलाकार आरती ने मेले में रस्सी पर अपने संतुलन का करतब दिखा कर हर किसी का मनोरंजन किया. वहीं दर्शकों ने उसके माता-पिता को आर्थिक सहयोग दिया. दर्द भरे गीतों के बीच आरती के करतब से हर कोई भावुक होता दिखा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों ने बांधा समांमेला अवस्थित मुख्य पंडाल में रविवार को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पहाड़ीचक के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया एवं अपनी अभिनय क्षमता से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. मेला घूमने के लिए पहुंचने वाले हजारों लोगों ने मुख्य पंडाल में बैठ कर नृत्य, संगीत व नुक्कड़ नाटक का आनंद उठाया. अचार विक्रेताओं की रही चांदी चिड़िया बाजार से लेकर नखास तक लगी अचार की लगभग एक दर्जन दुकानों पर सजे विभिन्न तरह की अचार हर किसी को लुभा रहे थे. झारखंड के साहेबगंज से पहुंचे अचार विक्रेताओं के अचार की रविवार को खूब बिक्री हुई एवं लोग आम, इमली, आंवला, करैला, बांस, मूली, नींबू समेत कई तरह के बने आचार की खरीदारी की. नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने जुटायी भीड़भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता के स्टॉल के सामने नुक्कड़ नाटक के दर्जनों कलाकारों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उद्देश्यों से लोगों को रू-ब-रू कराया. वहीं, विभाग द्वारा चलनेवाले प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न ट्रेडों में नामांकित छात्र-छात्रा प्रशिक्षण लेते देखे गये. केंद्र के समीप विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानने के लिए युवा व इच्छुक विद्यार्थियों की भीड़ नजर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें