छपरा : बाबरी मसजिद विध्वंस की 23वीं वर्षगांठ पर भाकपा माले की जिला इकाई द्वारा रविवार को सांप्रदायिक विरोधी मार्च निकाला गया. मार्च नगरपालिका मैदान से निकल कर थाना चौक, मजहरूल हक पथ, अस्पताल चौक, दारोगा राय चौक, बस स्टैंड, श्रीनंदन पथ होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा.
मार्च का नेतृत्व करते हुए जिला कमेटी सदस्य सभापति राय ने कहा कि देश में सांप्रदायिकता फैलाने व सामाजिक ताना-बाना को तोड़ने की सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबे को माले कभी सफल नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सांप्रदायिकता का जहर फैलानेवालों व लोकतंत्र पर हमला करनेवाली शक्तियों को प्रश्रय दे रही है.
आरएसएस के द्वारा मंदिर मुद्दा उठाना व दादरी जैसी घटना इसकी मिसाल है. उन्होंने बिहार चुनाव को ऐसी शक्तियाें व मंसूबों को जवाब बताते हुए चुनाव परिणाम के लिए यहां की जनता के प्रति साधुवाद व्यक्त किया. उन्होंने देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की रक्षा समेत अल्पसंख्यक, दलित, किसान व गरीबों के स्वाभिमान की हिफाजत के लिए आम लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया.
मार्च में रामपुकार साह, संजीव यादव, त्रिविक्रम दूबे, जीवनंदन राय, विजयशंकर शर्मा, ओमप्रकाश राम, अनुज कुमार दास, विरेंद्र राय, नागेश्वर शर्मा आदि शामिल थे.