एकमा : स्थानीय थाना क्षेत्र के परसा बाजार से मशरक गयी एक बरात बिन दुल्हन ही वापस लौट गयी. इससे नाराज लड़की पक्ष के कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक दर्जन बराती को बंधक बना कर दो दिनों तक अपने कब्जे में रखा. बताया जाता है कि परसा बाजार में सोहन साह का हिंदू रीति रिवाज के साथ तिलक चढ़ा और हाथी घोड़े के साथ बरात भी निकली.
बरात मशरक थाना क्षेत्र के बारवां गांव में अपने समय से पहुंची. गणेश पूजा हुई और बारातियों के जब खाना खाने का समय आया तो खाना अच्छा नहीं होने के कारण दूल्हे के दोस्तों ने इसकी शिकायत दूल्हे से की. जहां दुल्हन शादी से साफ इनकार कर दिया और मंडल छोड़ फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन मे लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने लगभग एक दर्जन बरातियों को बंधक बनाकर दो दिनों तक अपने कब्जे में रखा. वर पक्ष से स्थानीय मुखिया पति तारकेश्वर पटेल की पहल से बरातियों को मुक्त कराया गया. इस शर्त पर की दुबारा पांच दिनों के अंदर शादी करायी जायेगी.