30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

पांच घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी थाली, लोटा, आचार तक ले गये चोर संवाददाता, तरैया थाना क्षेत्र के तरैया टोला स्थित पांच घरों से शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों की संपति की चोरी कर ली़ तरैया अवधिया टोला निवासी बीरबली सिंह के घर में चोरों ने पीछे से प्रवेश कर घर का […]

पांच घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी थाली, लोटा, आचार तक ले गये चोर संवाददाता, तरैया थाना क्षेत्र के तरैया टोला स्थित पांच घरों से शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों की संपति की चोरी कर ली़ तरैया अवधिया टोला निवासी बीरबली सिंह के घर में चोरों ने पीछे से प्रवेश कर घर का दरवाजा तोड़ दिया और ट्रंक, पेटी आदि तोड़कर कपड़े, गहने समेत अन्य सामान की चोरी कर ली़ श्री सिंह की बेटी की शादी एक मार्च को होनी है, जिसके लिए कपड़ा, गहना व अन्य सामान खरीद गया था़ वहीं, कृष्णा श्रीवास्तव के रूम का ताला काट कर कपड़ा व नकदी, रंजीत सिंह के पुराने मकान का खिड़की का रड तोड़ कर सभी सामान चुरा लिये़ वहीं, कृष्णकांत सिंह के घर से चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन महिला के जग जाने से चोर फरार हो गये. जाते-जाते चोरों ने अरुण सिंह के घर को भी निशाना बनाया. पीतल की थाली, लोटा व एक डब्बा आचार चोर साथ ले गये़ इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है़ तरैया के थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें