35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर इनसान में हो रश्तिे व रश्तिेदारों की कद्र

हर इनसान में हो रिश्ते व रिश्तेदारों की कद्र दिघवारा. नगर पंचायत के मालगोदाम के समीप स्वतंत्रता सेनानी स्व रामचंद्र प्रसाद के आवासीय परिसर में उनकी दिवंगत पत्नी राधा देवी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार की देर रात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के कई पदाधिकारियों समेत शिक्षाविदों ने हिस्सा […]

हर इनसान में हो रिश्ते व रिश्तेदारों की कद्र दिघवारा. नगर पंचायत के मालगोदाम के समीप स्वतंत्रता सेनानी स्व रामचंद्र प्रसाद के आवासीय परिसर में उनकी दिवंगत पत्नी राधा देवी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार की देर रात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के कई पदाधिकारियों समेत शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ राजमीति पासवान, शिक्षाविद शत्रुघ्न प्रसाद व थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने संबोधन में सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हर इनसान के अंदर रिश्ता व रिश्तेदारों की कद्र होनी चाहिए. बाद में शिव बच्चन सिंह शिवम ने प्रवचन की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि हर इनसान को अपने दुर्गुणों का त्याग कर ईश्वर का शरणागत होना चाहिए, तभी शांति संभव है. देर रात कलाकारों ने अपने गीत व संगीत के सहारे सांस्कृतिक श्रद्धांजलि भी दी. कलाकार जीवन सिंह ने मैली चादर ओढ़ के कैसे…एवं महेश स्वर्णकार ने जाने चले जाते हैं कहां… जैसे गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार, दशरथ मांझी, प्रकाश नाथ तिवारी, प्रो. उमेश तिवारी, रमेश प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, शंकर प्रसाद अकेला, दीपक कुमार व रामबाबू प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें