मांस नहीं लाने पर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या थाना क्षेत्र के मलखाचक गांव का है मृतक मंगलवार की शाम दो दोस्तों ने मांस नहीं लाने के कारण गुस्से में मदन की कि थी पिटाई मृतक के बड़े भाई के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के मलखाचक गांव निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति को उसी के दो दोस्तों द्वारा मामूली विवाद को लेकर जान से मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मलखाचक गांव निवासी स्व. रतन राम के 30 वर्षीय पुत्र मदन राम के रूप में हुई है. थाने में मृतक के बड़े भाई त्रिभुवन राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में श्री राम ने बताया है कि मंगलवार को उसके भाई मदन को शराब भट्ठी में उसके दो दोस्तों प्रकाश मांझी, रमेश राय ने मांस लाने को कहा था. इससे इनकार करने पर दोनों दोस्तों ने उसके भाई को बुरी तरह पीट कर गंगा के किनारे झाड़ी में फेंक दिया. बाद में सूचना मिलने पर परिजन उसे घर ले आये, जहां बुधवार की रात उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. मगर अर्थाभाव में परिजन उसे घर ले आये, जहां बुधवार की रात उसने दम तोड़ दिया. उधर, गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया एवं मृतक की पत्नी मिन्ता देवी, मां जानकी कुंवर समेत दो बेटा व एक बेटी शव से लिपट कर रो रहे थे. मृतक के घर पहुंच कर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना की बाबत थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लगता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, नामजद दो अभियुुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
मांस नहीं लाने पर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या
मांस नहीं लाने पर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या थाना क्षेत्र के मलखाचक गांव का है मृतक मंगलवार की शाम दो दोस्तों ने मांस नहीं लाने के कारण गुस्से में मदन की कि थी पिटाई मृतक के बड़े भाई के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद नोट: फोटो मेल से भेजा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement