भास्कर अपहरण मामले में मिले अहम सुराग एक महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में संवाददाता, पानापुरमोथहां गांव से अपहृत भास्कर के परिजनों के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसी सुराग पर पुलिस अपनी जांच में जुट गयी है. मालूम हो कि बुधवार को गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना अंतर्गत बिरहिमा गांव से अपहृत एक बच्चे की तलाश में एक महिला तांत्रिक को लेकर पुलिस पानापुर थाने के सतजोड़ा गांव पहुंची थी. पुलिसिया दबिश के कारण बिरहिमा से अपहृत बच्चे को अपहर्ताओं ने बुधवार की देर शाम गोपालगंज के विष्णुपुरा बाजार पर मुक्त कर दिया. पुलिस को दिये बयान में उस महिला तांत्रिक ने बच्चे को 17 हजार रुपये में बेचे जाने की बात कबूल की थी. सिधवलिया थाने में जमी पानापुर थाने की पुलिस ने उस महिला तांत्रिक से भास्कर के बारे में पूछताछ की, तो उसने सतजोड़ा गांव की एक महिला का नाम और उसके घर का लोकेशन बताया. गुरुवार की अहले सुबह पानापुर थाने की पुलिस ने उक्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. हालांकि पूछताछ में वह महिला भास्कर के अपहरण के संलिप्तता में इनकार कर रही है. हिरासत में ली गयी महिला का मायका गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के पिपरा गांव में है. महिला तांत्रिक के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर हिरासत में ली गयी महिला ने बताया कि पूजा कराने के लिए एक बार वह महिला तांत्रिक मेरे घर सतजोड़ा आयी थी. गुरुवार को मशरक इंस्पेक्टर शारदा प्रसाद से तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह हिरासत में ली गयी महिला को लेकर सिधवलिया थाना पहुंचे हैं, जहां दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जायेगी. ऐसे में भास्कर की बरामदगी के लिए पुलिस को एक हल्की-सी उम्मीद नजर आ रही है.
BREAKING NEWS
भास्कर अपहरण मामले में मिले अहम सुराग
भास्कर अपहरण मामले में मिले अहम सुराग एक महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में संवाददाता, पानापुरमोथहां गांव से अपहृत भास्कर के परिजनों के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसी सुराग पर पुलिस अपनी जांच में जुट गयी है. मालूम हो कि बुधवार को गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement