28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में भिड़े दो पक्ष, दो को लगी गोली

बनियापुर (सारण) : सहाजितपुर थाने के कोल्हुआ गांव में भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराये जाने के बाद सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया. घायल जनता बाजार थाने के मिर्जापुर गांव के रोहित कुमार तथा धन्नुपुर के […]

बनियापुर (सारण) : सहाजितपुर थाने के कोल्हुआ गांव में भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराये जाने के बाद सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया. घायल जनता बाजार थाने के मिर्जापुर गांव के रोहित कुमार तथा धन्नुपुर के देव कुमार ठाकुर है. रोहित को पेट के दाहिने तरफ तथा देवकुमार को दाहिने हाथ में गोली लगी है.

घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, सहाजितपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, बनियापुर थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घायल देवकुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों घायलों का भूमि से कोई लेना-देना नहीं है.

पुलिस के अनुसार कोल्हुआ गांव के अजय ओझा तथा धन्नपुर गांव के अनिल ठाकुर एवं अरुण ठाकुर के बीच भूमि विवाद है. विवादित भूमि की जुताई एक पक्ष के द्वारा किया जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष के अजय ओझा आठ अज्ञात लोगों के साथ आ पहुंचे और जुताई का विरोध करने लगे. इस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट तथा रोड़ेबाजी होने लगी.

इसी बीच अनिल ठाकुर एवं अरुण ठाकुर दोनाली बंदूक से लैस होकर बगल में स्थित देवकुमार ठाकुर के घर में घुस गये. इसके बाद अजय ओझा एवं अन्य भी उसी मकान में घुस गये. इस पर अरुण ठाकुर द्वारा गोलीबारी की गयी, जिसमें दोनों घायल हो गये. इस दौरान देवकुमार के घर में दोनों पक्षों के द्वारा तोड़फोड़ कर हजारों रुपये के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

इस घटना के बाद कोल्हुआ बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों में भगदड़ मच गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस के अनुसार गोलीबारी के मामले में आरोपित सभी लोग फरार हैं. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें