35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार मांझी के दो घरों में हुई डकैती में थे शामिलनोट: फोटो नंबर 1 सी.एच.पी 7 है कैप्सन होगा- गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी सत्यवीर सिंह संवाददाता, छपरा (सारण)10 दिनों पहले मांझी थाना क्षेत्र के उत्तर टोले में दो घरों में डकैती मामले का उद्भेदन करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण […]

अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार मांझी के दो घरों में हुई डकैती में थे शामिलनोट: फोटो नंबर 1 सी.एच.पी 7 है कैप्सन होगा- गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी सत्यवीर सिंह संवाददाता, छपरा (सारण)10 दिनों पहले मांझी थाना क्षेत्र के उत्तर टोले में दो घरों में डकैती मामले का उद्भेदन करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. अंतरजिला एवं अंतरप्रांतीय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से तीन पिस्टल, पांच कारतूस तथा लूटी गयी साड़ी, आभूषण, मोबाइल शामिल हैं. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें रिविलगंज थानाध्यक्ष रवींद्र मोची, कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एकमा थानाध्यक्ष श्रीचरण राम, पुअनि अमित कुमार, मांझी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, सअनि ब्रजभूषण सिंह, आइटी सेल के अनुपम कुमार आदि शामिल थे. इनकी हुई है गिरफ्तारी-गोपाल राम, पिता-स्व. चंदेश्वर राम, ग्राम-दलपतपुर,थाना-महाराजगंज, जिला-सीवान-संतोष कुमार राम, पिता-राजकुमार राम, ग्राम मेंहदीगंज, थाना मांझी, जिला-सारण. -अनुज कुमार उर्फ प्रसुन्न कुमार उपाध्याय, पिता-संत शरण उपाध्याय, ग्राम-रामपुर, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण, वर्तमान बैरिया, बलिया, उत्तरप्रदेश -रवीद्र सिंह उर्फ टेनी सिंह, पिता-रघुनाथ सिंह, ग्राम-सिरिसिया थाना-रिविलगंज, जिला-सारणदो अन्य की है तलाशडकैती की घटना को अंजाम देने में आधा दर्जन अपराधी शामिल थे. चार की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष दो अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इन अपराधियों का संगठित गिरोह है, जो डकैती की घटनाओं को मुख्य रूप से अंजाम देता है और रेल डकैती भी इस गिरोह का मुख्य धंधा है. इस गिरोह के द्वारा उत्तर टोले के योगेंद्र साह तथा चचेरे भाई भिखारी साह के घर में 20 नवंबर की रात डकैती की घटना हुई थी, जिसमें अटैची, बक्सा, तोड़ कर साड़ी, पायल, लॉकेट, चैन, मोबाइल, नथिया तथा 15 हजार रुपये लूट लिये थे. तकनीकी जांच से हुआ खुलासाडकैती की इस घटना का खुलासा तकनीकी जांच से हुआ है. पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बलिया तथा सारण एवं सीवान जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. मोबाइल के कॉल डिटेल्स तथा लोकेशन के आधार पर अलग-अलग जगहों से अपराधियों को पकड़ा गया. इस गिरोह के दो अपराधियों को भी पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस कांड के खुलासे में आइटी सेल की भूमिका अहम है. इस उपलब्धि पर एसपी ने टीम के कार्यों की सराहना की है. जांच टीम का एसपी ने किया गठन सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक पेट्रोल पंप से दो दिनों पहले हुई लूट मामले की जांच के लिए एसपी सत्यवीर सिंह ने टीम गठित कर दिया है और कहा कि जल्द ही इस घटना के रहस्य से परदा उठा लिया जायेगा. पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना को संदिग्ध माना जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा. जांच टीम ने कार्य भी शूरू कर दिया है और सही दिशा में जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें