एसपी ने दो एएसआइ को किया निलंबितकार्य में लापरवाही पड़ा महंगा छपरा (सारण). पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जनता बाजार थाने के एएसआइ मनोज कुमार सिंह समेत दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. दूसरे पुलिस पदाधिकारी सोनपुर थाने के एसआई अरमजीत सिंह हैं. जनता बाजार थाने के एएसआइ पर दहेज प्रताड़ना के मामले की जांच में गलत रिपोर्ट देने तथा आरोपित का बचाव करने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है. सोनपुर के एएसआइ अमरजीत सिंह को कार्यों में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है. घटना के समय अमरजीत सिंह पैट्रोलिंग ड्यूटी में थे. निलंबित दोनों एएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी ने दिया निर्देशपुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को विधि व्यवस्था संधारण तथा अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है. सभी बैंकों की जांच करने, नियमित वाहन जांच करने, पहले से चार्जशीटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. दिन में बैंकों की जांच पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से करें. जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों की जांच करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें. वाहन जांच लगातार जगह बदल कर करें. एसपी ने रात्रि गश्ती भी तेज करने का निर्देश जारी किया है.
एसपी ने दो एएसआइ को किया निलंबित
एसपी ने दो एएसआइ को किया निलंबितकार्य में लापरवाही पड़ा महंगा छपरा (सारण). पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जनता बाजार थाने के एएसआइ मनोज कुमार सिंह समेत दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. दूसरे पुलिस पदाधिकारी सोनपुर थाने के एसआई अरमजीत सिंह हैं. जनता बाजार थाने के एएसआइ पर दहेज प्रताड़ना के मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement