सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में सरकारी व गैर सरकारी प्रदर्शनियों को लोग बहुत उत्साह से देख व सराह रहे हैं. स्कूली बच्चों व कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं परिवार के साथ आये अन्य लोग देर शाम तक मेले का आनंद उठा रहे हैं.
प्रदर्शनियों को देख वे अपना ज्ञान भी बढ़ा रहे हैं. वहीं, लोग मधुबनी पेंटिंग, कश्मीरी शाल, गरम कपड़ों की खरीदारी के साथ-साथ सड़क किनारे लगी दुकानों पर से सिंदूर, टिकुली सहित विभिन्न उत्पादों की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं.
बच्चे जहां प्रदर्शनी में रखे रंग-बिरंगी मछलियों को देख कर रोमांचित हैं, वहीं बड़ों ने हस्तशिल्प सामान की खरीदारी की. ग्रामीण महिलाएं अपने साज-शृंगार के सामान व जरूरत संबंधी सामान की खरीदारी में व्यस्त रहीं.
कृषि विभाग की प्रदर्शनी में भी औषधीय पौधों के स्टॉल पर अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. मेला घूमनेवाले सगे-संबंधियों के साथ-साथ रजनीगंधा, एलोवेरा, अमरूद, ईख सहित अन्य पौधों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे.
कृषि प्रदर्शनी में माप-तौल के लिए प्राचीन रूप से इस्तेमाल किये जानेवाले बाटों, जिसको सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है, उसकी भी जानकारी हासिल कर रहे हैं. आधुनिक माप-तौल की भी जानकारी प्रदर्शनी में आनेवाले लोगों को दी जा रही है.