शताब्दी निजी नलकूप योजना के आवेदनों की नहीं हुई जांच तीन माह पूर्व किसानों ने जमा किया था आवेदन बनियापुर. तीन माह पूर्व किसानों ने कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत आवेदन जमा किया. मगर, अब तक लाभ मिलने की बात तो दूर, आवेदनोें की जांच तक नहीं हो पायी है. आवेदन प्रखंड कार्यालय में धूल फाक रहे हैं. गौरतलब है कि गत अगस्त के अंतिम सप्ताह में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए विभाग ने किसानों को ट्यूबवेल, पंपसेट उपलब्ध कराने के लिए भारी अनुदान पर योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा आवेदन जमा कराया. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्धारित तिथि 203 किसानों को आवश्यक अर्हता पूरा करते हुए आवेदन जमा किया. मगर, अब तक आवेदन जस-के-तस पड़े हुए हैं. इधर, किसान योजना के लाभ के लिए महीनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. मगर, माकूल जानकारी देनेवाला कोई नहीं है. इससे किसानों में रोष व्याप्त है. किसानों का कहना है कि औसत से कम बारिश होने की वजह से खेतों की नमी गायब है. ऐसे में अगर तत्काल इस योजना का लाभ मिलता, तो जहां एक ओर रबी फसलों की बोआई से पूर्व और बाद में सिंचाई करने में सहूलियत होती. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयू रवि दास से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि जल्द ही प्राप्त आवेदनों के आधार पर कार्य स्थल की जांच कर चिह्नित किसानों को कार्य प्रारंभ करने की सहमति प्रदान की जायेगी.
शताब्दी निजी नलकूप योजना के आवेदनों की नहीं हुई जांच
शताब्दी निजी नलकूप योजना के आवेदनों की नहीं हुई जांच तीन माह पूर्व किसानों ने जमा किया था आवेदन बनियापुर. तीन माह पूर्व किसानों ने कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत आवेदन जमा किया. मगर, अब तक लाभ मिलने की बात तो दूर, आवेदनोें की जांच तक नहीं हो पायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement