अर्धविक्षिप्त महिला ने एसपी कार्यालय में किया हंगामानोट: फोटो नंबर 30 सी.एच.पी 6 है कैप्सन होगा- पुलिस हिरासत में महिला छपरा (सारण). पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त एक महिला ने एसपी कार्यालय की महिला अर्दली को दांत से काट लिया और एसपी से भी उलझ गयी. इसकी सूचना महिला थाने को दी गयी. तत्काल महिला थाने की थानाध्यक्ष अमिता सिंह और सअनि इंद्रा मिश्रा पहुंचीं और महिला को हिरासत में ले लिया. हालांकि वह महिला थानाध्यक्ष की कर्मियों के साथ भी उलझ गयी. इसको लेकर एसपी कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. फिलहाल अर्धविक्षिप्त महिला को महिला थाने में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वह मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी लालबाबू भगत की पत्नी माधुरी देवी है तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव के भगवान महतो की पुत्री है. माधुरी को छह पुत्रियां हैं. इनमें से एक की शादी कर चुकी है और सबसे छोटी पुत्री (करीब दो वर्ष) को अपने गोद में ले रखा था. उसका कहना है कि उसके पति ईट भट्ठा मजदूरी करते हैं, लेकिन घर का खर्च नहीं देते हैं. पहले वह अमनौर थाने में गयी थी, जहां मढ़ौरा का मामला बता कर पुलिस ने वापस लौटा दिया. रास्ते में किसी ने महिला को सीधे एसपी से शिकायत करने को कहा तो, वह सीधे एसपी के यहां पहुंची और शिकायत करने जब कक्ष में गयी तो, उत्पात मचाने लगी. वह अपने मायके जाना चाहती है.
BREAKING NEWS
अर्धवक्षिप्ति महिला ने एसपी कार्यालय में किया हंगामा
अर्धविक्षिप्त महिला ने एसपी कार्यालय में किया हंगामानोट: फोटो नंबर 30 सी.एच.पी 6 है कैप्सन होगा- पुलिस हिरासत में महिला छपरा (सारण). पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त एक महिला ने एसपी कार्यालय की महिला अर्दली को दांत से काट लिया और एसपी से भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement