चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार
भेल्दी (अमनौर) : थाना क्षेत्र के तकिया पंचायत भवन के समीप स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो कारतूस के साथ पकड़ा. भेल्दी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भेल्दी के आसपास दो अपराधी घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने टीम बना कर जाल बिछाया, तो दोनों अपराधी तकिया पंचायत भवन के समीप पुलिस की गिरफ्त में आ गये.
गिरफ्तार अपराधी तकिया निवासी साधु महतो का पुत्र रिंकु कुमार महतो व दूसरा गड़खा थाना क्षेत्र के सिरसा फुलवरिया निवासी अरविंद सिंह का पुत्र शनि कुमार है. इन दोनों पर भेल्दी में तीन वाहन लूट तथा भगवान बाजार में दो वाहन लूट के मामले दर्ज हैं.