युवक की मौत को ग्रामीणों ने बताया हत्या विरोध में किया सड़क जाम नोट: फोटो नंबर 28 सी.एच.पी 11 हैकैप्सन होगा- पुलिस पदाधिकारी का घेराव करते स्थानीय लोग संवाददाता, भेल्दी (सारण)अमनौर प्रखंड के सरायबक्स गांव के युवक की गुजरात में संदेहास्पद मौत को कथित रूप से साजिश के तहत हत्या बताते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को छपरा-रेवा एनएच 102 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग चार घंटे तक रहे सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, मगर लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस की सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व आंदोलनकारियों से वार्ता की. मृतक राकेश के लाश के साथ गुजरात से आये चचेरे भाई शत्रुघ्न राय ने परसा के इदिलपुर निवासी मोती चरण राय जो गुजरात के कच्छ अवस्थित गांधी धाम के प्राइवेट कंपनी का सुपरवाइजर है, पर साजिश कर हत्या का आरोप लगाया. शत्रुघ्न ही राकेश को काम दिलाने के लिए गुजरात ले गया था. एसडीपीओ श्री कुमार ने मामले की जांच कर प्राथमिकी के आश्वासन के बाद जान समाप्त कराया जा सका.
युवक की मौत को ग्रामीणों ने बताया हत्या
युवक की मौत को ग्रामीणों ने बताया हत्या विरोध में किया सड़क जाम नोट: फोटो नंबर 28 सी.एच.पी 11 हैकैप्सन होगा- पुलिस पदाधिकारी का घेराव करते स्थानीय लोग संवाददाता, भेल्दी (सारण)अमनौर प्रखंड के सरायबक्स गांव के युवक की गुजरात में संदेहास्पद मौत को कथित रूप से साजिश के तहत हत्या बताते हुए ग्रामीणों ने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement