बनियापुर : बनियापुर मुख्य बाजार से सटे गंडकी नदी के तट पर प्राचीन ददरी मेले में काफी संख्या में मेलार्थियों के पहुुंचने से पूरा दिन बाजार गुलजार रहा. बताते चलें कि गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु इसी मेले में पहुंच विश्राम करते हैं. यह मेला मिट्टी के बरतन, लकड़ी के उपस्कर एवं ग्रामीण कलाकृतियों से बनी कई आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए मशहूर है.
हालांकि भारी संख्या में जुटी भीड़ के नियंत्रण के लिए पुलिस तत्पर रही. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि देर शाम तक चलने वाले ददरी मेले में लगातार पुलिस बल गश्त करते रहेगी एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी ताकि मेलार्थी आपसी सद्भाव एवं सौहार्द के बीच मेले का आनंद उठा सकें.