27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूब रहे युवकों को गोताखोरों ने बचाया

डोरीगंज (सारण) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करते समय डोरीगंज बंगाली बाबा घाट पर दो युवक बुधवार की सुबह डूबने लगे, जिन्हें घाट पर तैनात गोताखोरों ने बचा लिया. दोनों युवक गड़खा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद गांव के उमेश राय के पुत्र सोनू कुमार तथा मुन्ना शर्मा के पुत्र हिमांशु […]

डोरीगंज (सारण) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करते समय डोरीगंज बंगाली बाबा घाट पर दो युवक बुधवार की सुबह डूबने लगे, जिन्हें घाट पर तैनात गोताखोरों ने बचा लिया. दोनों युवक गड़खा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद गांव के उमेश राय के पुत्र सोनू कुमार तथा मुन्ना शर्मा के पुत्र हिमांशु बताये जाते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा की वजह से घाट पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ थी. सुरक्षा के मद्देनजर सदर सीओ विजय कुमार सिंह, बीडीओ विनोद आनंद, थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह तथा मिलन एडवेंचर ग्रुप के गोताखोर तैनात थे. सुबह में स्नान के दौरान तैरते हुए दोनों युवक नदी के बीचो-बीच मुख्यधारा में चले गये.

नदी के बीच पहुंचे दोनों युवकों का दम फूलने लगा और थक जाने के कारण डूबने लगे. यह देख कर गोताखोर नाव लेकर पहुंचे और दोनों को सकुशल बचा लिया. दोनों युवकों को डूबते देख कर घाट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. दोनों युवकों को बचा लिये जाने के बाद स्थिति शांत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें