दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में शुक्रवार की देर रात गोली लगने के मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था. घायल व्यक्ति ललन यादव ने पीएमसीएच में अपने फर्द बयान में कहा है कि बंगरा गांव के ही सरपंच के पति अजीत सिंह, दारा सिंह, पप्पू सिंह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे दरवाजे पर आधी रात को पहुंचे, उस दौरान मैं नींद की अवस्था में था.
इस बीच एक ने गोली चला दी, जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में फर्द बयान पर दाउदपुर थाने में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्थानीय थाने की पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.