छपरा (सारण) : पश्चिम बंगाल एंटक के राज्य सचिव एनके श्रीवास्तव की पत्नी शीला श्रीवास्तव के गले से सोने की चेन व लॉकेट बाइक सवार उच्चकों ने झपट लिया. घटना मालखाना चौक के पास की है. हथुआ मॉर्केट से महिला टेंपो से जा रही थी, तभी पहले से पीछा कर रहे उच्चकों ने टेंपो रूकते ही गले से चेन नोच कर फरार हो गये.
जिले के परसा थाना क्षेत्र के बड़ेयापुर गांव निवासी एंटक नेता अपनी पत्नी के साथ छठ व्रत पूजा में शामिल होने आये थे. छपरा जंकशन रेलवे कॉलोनी में उनके छोटे भाई रामकिशोर श्रीवास्तव रहते हैं. शीला अपनी गोतनी व भगिनी के साथ बाजार से टेंपो से घर लौट रही थी. इस संबंध में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एंटक सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान बाजार थानाध्यक्ष इस मामले